पवई: पटवारियों के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री मुकेश नायक
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पिछले 29 दिनों से संपूर्ण मध्य प्रदेश के पटवारी अपने वेतनमान अन्य मांगों को लेकर तहसील कार्यालयों में बस्ता जमा कर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर हैं। जिससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं साथ ही किसान व आम उपभोक्ता परेशान है किंतु सरकार अभी तक पटवारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। सोमवार को पवई तहसील के पटवारियों के समर्थन में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश नायक तहसील परिसर पहुंचे व पटवारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया गया। उन्होंने कहा कि पटवारी की मांगे जायज हैं यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो पटवारियों की मांगे पूर्ण होगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्र द्विवेदी, माखन पटेल, धीरेंद्र लटोरिया, प्रदीप मिश्रा, महेश बढोलिया, शनि राजा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं के अलावा पटवारी संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र लटोरिया, विनोद गौतम, सचिन उरमलिया, चारु चंदन मिश्रा, अभिषेक पटेल, जगदेव चौरसिया, वैभव जैन, योगेंद्र प्रताप सिंह, राजमणि सिंह, सत्यम पटेल, उमेश सिंह, माधव सिंह सहित समस्त पटवारी मौजूद रहे।