बीआरसीसी ने किया दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यालयों का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। सोमवार को बीआरसीसी इंद्रभान बागरी ने पवई क्षेत्र के दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों का भ्रमण किया व विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए शाला नियमानुसार संचालित रहे। समस्त शिक्षक सभी कंपोनेट पूर्ण करें। उनके द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला सुंनादर, शासकीय माध्यमिक शाला हड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला टिकुरी पहाड़ शासकीय माध्यमिक शाला बेल्डावर, शासकीय प्राथमिक शाला कुटरहिया, शासकीय माध्यमिक शाला मझंगवा, शासकीय माध्यमिक शाला कोठी, शासकीय प्राथमिक शाला कबीरपंथी मोहल्ला मोहंद्रा, शासकीय प्राथमिक शाला खिरका टोला, शासकीय प्राथमिक शाला आदिवासी मोहल्ला मोहन्द्रा, शासकीय प्राथमिक शाला रानीपुरा आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने एमडीएम का संचालन मीनू के अनुसार हो व शाला परिसर की साफ.-सफाई, संस्था में दर्ज विद्यालयों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ओलंपियाड परीक्षा हेतु छात्रों के आवेदन शीघ्र करवाने के निर्देश दिए गये।