5 दिवसीय तृतीय चरण का एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 06:46 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। दिनांक 19 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित 5 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का आयोजन आदर्श बुंदेलखंड विद्यापीठ हाईस्कूल पवई में किया जा रहा है। बीआरसीसी इंद्रभान बागरी के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रभारी रघुवीर तिवारी द्वारा कक्षा 3 में 80 प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की गई। मास्टर ट्रेनर्स अमित रेले, दयाराम साहू, श्रीमती गीता चौबे, अर्चना सिंह, सौरभ जैन, द्वारका यादव, अमजद खान द्वारा प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु नई शिक्षा नीति, निपुण भारत कार्यक्रम, मध्यप्रदेश का मिशन अंकुर अभियान, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, एफएलएन पाठ्य योजना, सप्ताहिक आंकलन, आवधिक आंकलन, ट्रैकर संधारण आदि विषयों की समुचित जानकारी निश्चित पाठ योजना के अंतर्गत 5 दिवस में दी जाएगी। प्रशिक्षण में सीएसी ब्रजेश अर्गल, प्रहलाद नामदेव, आदित्य बुंदेला, अरविंद दिवाकर, रमेश सेन सहित समस्त जनशिक्षक भी शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News