पन्ना: सड़क निर्माण में खेत की जमीन दबाने की महिला की शिकायत निकली निराधार
- सड़क निर्माण में खेत की जमीन दबाने की महिला की शिकायत निकली निराधार
- ग्राम पंचायत कीरतपुर का मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ जनपद पंचायत की कीरतपुर पंचायत जहां एक महिला के द्वारा शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत के प्रधान के द्वारा उसके खेत से सडक़ बनाई जा रही है जिसमें उसका खेत दबाया जा रहा है। इस शिकायत की पुष्टि करने जब मौका स्थल पर जाकर देखा गया तो पाया गया कि 900 मीटर की एक सडक ग्राम पंचायत के द्वारा बनवाई जा रही है। इस निर्माणधीन सडक से लगा हुआ शिकायतकर्ता महिला मीरा का खेत सडक़ किनारे से लगा हुआ है। शिकायतकर्ता महिला ने सडक़ निर्माण में अपना खेत दबाने की शिकायत कलेक्टर से की है।
यह भी पढ़े -रामलीला समारोह हुआ आरंभ, प्रथम दिवस भक्तिमति शबरी का हुआ मंचन
महिला की शिकायत पर जब ग्रामीणों का पक्ष मौके पर जाकर जाना गया तो ग्रामीणों हिम्मत सिंह, उमाशंकर, रविदास सहित अन्य ने महिला की शिकायत को निराधार बताते हुए सडक़ निर्माण में ग्रामीणों के विकास के हित की बात की। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने कीरतपुर पंचायत में ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों की सराहना भी की। गांव के लोगों ने गांव के आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर स्कूलों की व्यवस्थाओं से रूबरू करवाते हुए कहा कि यह अजयगढ़ जनपद की एक ऐसी पंचायत है जहां निरंतर विकास हो रहा है। यहां की सरपंच बबीता रामबाबू गौतम के द्वारा गांव की हर बेटी की शादी में 11000 की उपहार सामग्री भी दी जाती है। वही इस मामले में राजस्व निरीक्षक रतन सिंह का कहना है कि रास्ते की नाप हो चुकी है। बनाए जा रहे रास्ते में शिकायतकर्ता की कोई जमीन नहीं आ रही है।