कुयें में कूंदकर महिला ने दी जान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के कटरा मोहल्ला स्थित श्री जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला के कुयें में आज एक २४ वर्षीय महिला ने कूंदकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती धारणा रजक निवासी शोभानगर दमोह जिसका विवाह वर्ष २०१७ में शहर के कटरा मोहल्ला निवासी रामकुमार रजक के ज्येष्ठ पुत्र योगेश दीपक के साथ हुआ था और एक साल बाद ही दमोह में दहेज प्रताडना का प्रकरण दर्ज करवाया गया था। जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्सर दीपक की पत्नि दमोह से पन्ना आ जाती थी और ससुराल वाले यह कहकर वापिस कर देते थे कि पहले केस फायनल हो जायें उसके बाद जो निर्णय होगा देखा जायेगा। मृतिका के पति योगेश दीपक रजक ने बतलाया कि तीन दिन पहले वह दमोह से आई थी दो दिन घर में रहीं तथा आज सुबह विवाद करने लगी और पुलिस कोतवाली में रिपोर्ट करने गई तथा घटना की सूचना हम लोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन पत्र देकर भी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे के करीब धारणा रजक कटरा मोहल्ला स्थित घर से अपना मोबाइल छोडकर कहीं चली गई। जिसको श्री जुगल किशोर जी मंदिर, धरम सागर तालाब, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर पता लगाया गया लेकिन कहीं उसकी जानकारी नहीं लगी। शाम करीब ०५:३० बजे के लगभग श्री जगदीश स्वामी जी मंदिर परिसर में छोटे-छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे उनकी गेंद मंदिर के अंदर चली गई तो देखा कि कुयें में एक शव उतरा रहा है। शव को देखकर बच्चे घबरा गये जिसकी सूचना उनके द्वारा बाहर आकर दी। जिसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को पहुंचाई गई। सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस बल पहुंचा और शव को कुयें से बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा तैयार करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां कल दिनांक ०८ अगस्त की सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।