Panna News: खेत की मेढ़ से निकले कचरे में आग लगाने के विवाद में मारपीट
- देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम इटवां महगू में
- खेत की मेढ़ से निकले कचरे में आग लगाने के विवाद में मारपीट
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम इटवां महगू में खेत की मेढ की सफाई से निकले कचरे में आग लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। घटना विवाद को फरियादी राजमन पिता छोटेलाल बागरी उम्र 53 वर्ष निवासी इटवां महगू ने आरोपीगणों तमोले बागरी, विक्रम बागरी विमल बागरी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना मेें लिया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि 22 नवम्बर को सुबह 10:15 बजे ग्राम इटवा मंहगू स्थित राजीहार में अपने खेत में मेढ का कचरा साफ करके आग लगाई गई थी मेरे खेत के बगल मेंं परमोले बागरी का खेत है तो उसी समय परमोले, विक्रम व विमल बागरी मेरे खेत की मेढ पर आकर गालियां देते हुए बोले कि आग क्यों लगाई है और गालियां देने लगे विक्रम ने मुझे पकड लिया परमोले ने खेत का ढीला उठाकर मारा जो पीठ पर लगा जिससे में गिर गया तब तीनों लोग लात घूसों से मारपीट करने लगे तथ बोले कि तु हमें पाइप की चोरी लगा रहा था तभी मौके पर रमेश ने आकर मुझे बचाया इसके बाद तीनों लोग जाते समय कह रहे थे कि यदि कहीं रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से परमोले बागरी ने राजामन बागरी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर भी पुलिस द्वारा राजमन बागरी के विरूद्ध 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना मेें लिया गया है। फरियादी परमोले बागरी ने बताया कि दिनांक 22 नवम्बर को वह खेत में पानी लगा रहा था तभी राजामन बागरी वहीं अपने खेत में आग लगा रहा था आग जलते हुए मेरे खेत में आई तो मैंने कहा कि कैसे आग लगा रहे तो राजमन मुझे गालियां देने लगा मना किया तो हाथ में लिए हंसिए को मारा जो कि बांये हाथ अंगुली में लगा खून निकलने लगा फिर माटी का ढिंगला उठाकर मारा जो गाल में लगा वहीं पर पानी लगा रहे लडके विमल ने बीच-बचाव किया। राजमन जाते समय कह रहा था कि यदि थाना में रिपोर्ट की जान से खत्म कर देंगे।