पन्ना: विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत सुंगरहा

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत सुंगरहा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-24 11:20 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गुनौर विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश वर्मा गांव-गांव में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं में विकसित भारत यात्रा को संकल्पित रूप पूरा करने के उद्देश्य की सराहनीय पहल से ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर योजनाओं के जन कल्याणकारी विकसित भारत को सकारात्मक दिशा हेतु संकल्पित नेतृत्व को जनता के बीच में सरोकार कर रहे हैं। इसी क्रम में सुंगरहा, बिल्हा में शिविर आयोजन में पहुंचे उन्होंने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल में लाभ देने के लिए यह पंडाल लगाए जा रहे है सरकार का प्रयास है कि अंतिम छोर में रह रहे गरीब को लाभ मिले। प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पंचायतवार कैंप के माध्यम से बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रह सके। अंत्योदय के सपनों को साकार करना भाजपा सरकार की गारंटी है।

यह भी पढ़े -रोहन बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में वर्ल्ड नंबर 1 बनकर रचा इतिहास

यह मोदी सरकार की गारंटी का रथ हर पंचायत में पहुंच रहा है सरकार की मंशा है विकसित गांव बनें। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि जनता ने मुझे सेवा करने का आर्शीवाद दिया है, हम पांच साल के भीतर शेष बचे कामों को पूरे करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पाठक, गुनौर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र अवधिया, श्रीकांत त्रिपाठी, गुनौर मंडल महामंत्री रामनारायण दाहिया, राजेंद्र त्रिपाठी, पंकज दुबे, प्रहलाद गौतम, सरपंच खिल्ली बाई रजक, सचिव सुमन चौधरी, रोजगार सहायक अनुराग पटेल, समाजसेवक गुड्डू राजा, लल्लू महाराज, दिनेश पटेल, राजा बाबू, श्रीकांत, राघवेंद्र सिंह, राजू पाठक, कौशल दुबे, रामचरण पाठक, राजेंद्र नायक, तहसीलदार, सीईओ जय प्रकाश चतुर्वेदी, सोनू पाठक, राजेंद्र चौबे एवं सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -भगवान शिव मंदिर में किया गया सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन


Tags:    

Similar News