पन्ना: क्यूआर कोड भेजकर छात्र से अज्ञात ने डलवाये ९५ हजार रूपए

  • क्यूआर कोड भेजकर छात्र से अज्ञात ने डलवाये ९५ हजार रूपए
  • अजयगढ टीआई और पिता का मित्र बताकर हुई धोखाधड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-14 12:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ऑनलाईन फ्राड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है पन्ना जिले में ही हर दिन किसी न किसी के साथ ऑनलाईन फ्राड के जरिए लोगो को लाखों-हजारो रूपए का चूना लगाए जाने के मामले पुलिस के पास पहुंच रहे है। विगत दिनांक ११ फरवरी २०२४ को पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडरहा निवासी कृष्णा कॉलेज छतरपुर से आईटीआई छात्र नागेन्द्र कुमार यादव पिता दयाराम यादव उम्र १९ वर्ष को व्हाट्सएप पर अपने मोबाइल नंबर से क्यूआर कोड भेजते हुए अपने आपको अजयगढ टीआई श्री सोनकर होने और पिता के करीबी मित्र होने की बात बताते हुए बातों के झांसे में फंसाकर तीन ट्रान्जेक्शनों क्रमंश: २० हजार रूपए, ५० हजार रूपए और २५ हजार रूपए कुल मिलकर ९५ हजार रूपए की राशि अपने खाता मेंं डलवा ली गई तथा ५० हजार रूपए की और मांग करने लगा तब छात्र को व्यक्ति पर संदेह हुआ और की गई धोखाधड़ी के पूरे मामले की उसके द्वारा थाने अजयगढ में शिकायत की गई।

यह भी पढ़े -क्रेडिट कार्ड अज्ञात व्यक्ति को डिलिवर होने से उपभोक्ता परेशान

जिस पर पुलिस ने अज्ञात कॉलर आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४२० के तहत प्रकरण कायम कर जांच कार्यवाही शुरू की है। घटना को लेकर छात्र द्वारा पुलिस को बताया कि दिनांक ११ फरवरी को दोपहर ०२ बजे उसके मोबाइल नंबर पर किसी एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नंबर ८३०२०५३२७७ से फोन किया गया तथा कहा कि तुम्हारे पापा बहुत अच्छा दोस्त अजयगढ टीआई बोल रहा हूँ। मुझे कुछ रूपए कार्ड के माध्यम से तुम्हारे कांउण्ट में डलवाना है फिर उसने मेरे व्हाट्सएप में एक क्यूआर कोड भेजा कि इसमें रूपए डाल दो तथा बोला कि जो रूपए डलोगे वह वापिस कार्ड के माध्यम से तुम्हारे खाते में वापिस कर दूँगा। उसके कहने पर तीन बार उसने क्रमश: २० हजार, ५० हजार, २५ हजार रूपए क्यूआर कोड स्कैन कर डाल दिए गए। फिर ५० हजार रूपए फिर मांगे तो मुझे संदेह हुआ कि यह कोई फ्राड आदमी है फिर मैने अपनी पूरी बात पिता दयाराम दिनेश तथा अन्य को बताई गई छात्र ने बताया कि उसका बैंक का खाता स्टेट बैंक अजयगढ का है।

यह भी पढ़े -अजयगढ थाना पुलिस ने दो सटोरिये, वीरा चौकी पुलिस ने चार जुआरी पकड़े

Tags:    

Similar News