दबंग और डायल १०० के चालक की तानाशाही से परेशान पीडित ने एसपी को सौंपा शिकायती आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-24 09:59 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा में स्थानीय दबंगों एवं डायल १०० के चालक की रिश्तेदारी के चलते उनके तानाशाहीपूर्ण रवैये से लोग खासे परेशान हैं। पीडित राधाचरण दहायत द्वारा इस संबध में एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के नाम सौंपते हुए बताया गया कि सर्वजनिक ट्रांसफारमर से पूरे गांव के लोगों की बिजली चलती है जिसमें स्थानीय दबंग सर्जेन्द्र दहायत मनमानी पूर्वक विद्युत तार जोडक़र बिजली का उपयोग करता है। जिसके कटे हुए तार जमीन में नीचे तक झूलते हैं जिससे कई बार लोगों को करंट लग चुका है।

समझाइश देने पर सर्जेन्द्र के द्वारा गाली-गलौज की गई और हमला करने का प्रयास किया गया। कॉल करने पर डायल १०० नहीं पहुंची क्योंकि आरोपी के चाचा डायल १०० के चालक हैं। जिसके बाद फरियादी अपने पूरे परिवार के साथ अमानगंज थाना पहुंचा जहां स्थानीय दबंग के रिश्ते के चाचा जो डायल १०० चालक है थाना के प्रवेश द्वार पर फरियादियों से गाली गलौज कर भगाने का प्रयास करने लगा। जिससे परेशान राधाचरण ने 23 जून को पन्ना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

Tags:    

Similar News