लूट की घटना के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में दिनांक १३ अप्रैल २०२३ को भारतीय स्टैट बैंक पन्ना मुख्य शाखा से ०१ लाख ५० हजार रूपए की रकम निकालने के बाद अपने घर जा रहे ६२ वर्षीय बुजुर्ग अजय सिंह चौहान पिता बेनी सिंह चौहान को बुलेरो गाडी में लिफ्ट देने की बात कहकर बैठाने के बाद रास्ते में बुलेरो सवारों द्वारा उनका थैला जिसमें ५००-५०० रूपए की दो गड्डियां कुल ०१ लाख रूपए की रकम तथा बैंक की पासबुक छीनते हुए गाडी से धक्का देते हुए नीचे उतार देते हुए लूटपाट की वारदात को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था। लूटपाट की इस वारदात को लेकर श्री चौहान ने पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की गई प्रकरण में पुलिस द्वारा दो आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी।
लूटपाट की वारदात के मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस द्वारा दिनांक ८ अगस्त २०२३ को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी गई है। पुलिस ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर वारदात के मामले में तीसरे आरोपी मनोज चिकवा पिता गंगा प्रसाद चिकवा उम्र २३ वर्ष निवासी ग्राम महगंवा थाना गुढ़ जिला रीवा हाल हजारी चौराहा रीवा को दस्तयाब किया गया तथा अभिरक्षा में लेकर पँूछताछ की गई। आरोपी द्वारा घटना को स्वीकर किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी के बताये अनुसार घटना मे प्रयुक्त बुलेरो तथा नगदी ०४ हजार रूपए की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही में पन्ना कोतवाली से उपनिरीक्षक अनफासुल हसन, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शिवस्वरूप तिवारी, सतेन्द्र बागरी, अरूण अहिरवार, आरक्षक रोहित बागरी, आरक्षक सत्यनारायण अग्निहोत्री सहित साइबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार का विशेष योगदान बताया गया है।