बारिश में गिरा गरीब का आशियाना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-04 08:51 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है ऐसे में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जिनके कच्चे मकान हैं उनकी मुसीबत बढ जाती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें रैपुरा के ग्राम भरवारा में दिनांक २ अगस्त निंदराम लोधी के रहवासी मकान में बारिश होने से खपरैलनुमा घर धराशायी हो गया। निंदराम द्वारा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं और वह किसी तरह अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।

उन्हें पीएम आवास के तहत पक्के मकान का भी लाभ अभी तक नहीं मिला है। तकरीबन रात्रि में 12 बजे उनका मकान गिर गया जिससे घर के अंदर रखी खाने-पीने की सामग्री नष्ट हो गई। जब घर का खपरैल गिरा तो सभी लोग सो रहे थे जो किसी तरह बाहर निकले। गनीमत यह रही कि कोई बडी जनहानि नहीं हुई है। निंदराम लोधी ने ग्राम पंचायत भरवारा में लिखित सूचना दी तत्पश्चात रैपुरा तहसील में भी इसकी सूचना देकर उसके द्वारा प्रशासन से अनुरोध किया है कि मकान गिरने से उसे हुई आर्थिक क्षति का मुआवजा दिलाया जाये। 

Tags:    

Similar News