तीसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही: देर रात चली डायमण्ड चौराहे के आसपास रखे डिब्बों को हटाने की कार्यवाही
- तीसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
- देर रात चली डायमण्ड चौराहे के आसपास रखे डिब्बों को हटाने की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार कार्यवाही जारी है आज तीसरे दिन प्रशासानिक अमले ने मुख्य डाकघर चौराहा, इंद्रपुरी कालोनी, अजयगढ बाईपास मार्ग के सडक के दोनों तरफ डिब्बे व अस्थाई रूप से टपरा बनाकर किये गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम संजय नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, टीआई रोहित मिश्रा, नगर पालिका की टीम व पुलिस टीम मौजूद रही। बीती शाम नेशनल हाईवे डायमण्ड चौराहे पर पुराने पेट्रोल पम्प की बिल्डिंग जेसीबी से गिराये जाने के बाद देर रात तक आसपास के क्षेत्र में रखे डिब्बों को हटाये जाने की कार्यवाही की गई।
नगर पालिका परिषद के स्वच्छता निरीक्षक वीरेन्द्र चौरसिया सुबह से शहर के मुख्य मार्ग बाजार में लाउड स्पीकर के माध्यम से दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों के सामने बाहर समान न रखकर मार्ग में व्यवधान उत्पन्न न करने के लिए हिदायत दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान का समान बाहर रख रहे हैं जिससे बडा बाजार, गणेश मार्केट, बल्ेदव जी चौराहा, कटरा मोहल्ला आदि क्षेत्र में अक्सर जाम लगता है। जिसके कारण इन मार्गों से निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है। वहीं बाहर से मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पडता है। आज कटरा मोहल्ला में भी नाली के बाहर अपना-अपना तंबू लगाकर दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों ने नगर पालिका की चेतावनी के बाद अपना-अपना समान स्वत: ही हटा लिया है जिससे काफी चौडी सडक दिखाई देने लगी है वहीं डायमण्ड चौराहे में अतिक्रमण हटने के बाद वहां पर लगने वाले पन्ना टाइगर रिजर्व, उत्तर व दक्षिण वनमण्डल के कार्यालय मुख्य सडक से दिखलाई देने लगे हैं।