Panna News: गुनौर में अध्यात्मिक सत्संग व नामदान कार्यक्रम आयोजित

  • गुनौर में अध्यात्मिक सत्संग व नामदान कार्यक्रम आयोजित
  • सत्संग में विशाल जन समुदाय उपस्थित रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 05:55 GMT

Panna News: परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी उमाकांत जी महाराज का आध्यात्मिक सत्संग व नामदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। सत्संग में विशाल जन समुदाय, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार, विधायक पवई प्रहलाद लोधी, गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा, भास्कर शास्त्री वरिष्ठ भाजपा युवा नेता उपस्थित रहे। आध्यात्मिक सत्संग सुनाते हुए महाराज जी ने कहा कि यह मानव जीवन अमूल्य है इसी मानव जीवन में ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तो वह 24 घंटे साधना करने का वादा करके आता है लेकिन धरती पर आते ही धीरे-धीरे माया में विलीन होने लगता है और अपना किया हुआ वादा भूल जाता है हम ईश्वर को इसी मानव शरीर से प्राप्त कर सकते हैं। यह मानव शरीर ईश्वर का भजन करने के लिए मिला हुआ है।

यह भी पढ़े -चार माह से स्कूल में पानी के लिए परेशान हो रहे है नौनिहाल छात्र-छात्रायें, जल जीवन मिशन से की गई व्यवस्था ठप्प, हैण्डपम्प भी हुआ खराब

जय जय गुरूदेव प्रतिदिन सुबह-शाम एक-एक घण्टा बोलने के लिए कहा गया। साथ ही कहा गया कि शाकाहार ही सबसे बढिया है। ज्यादातर गुस्सा मांसाहारियों को ही आता है और गुस्से में अहंकार आता है और अहंकार में मारकाट करता है और शराब का सेवन करके अहंकारी बन जाता है इससे बचने का उपाय बताया कि नशा मुक्ति शाकाहार भोजन अपनाना पड़ेगा। जब एक गुस्से में आए तो सामने वाले को चुप हो जाना चाहिए इससे झगड़ा बंद हो जाएगा। छोटी घास बारह महीना हरी भरी रहती है परंतु बड़ी घास सूखती रहती है इस प्रकार से छोटे और शरणागत होकर हमेशा खुशहाल रहा सकता है। आध्यात्मिक सत्संग में हर धर्म को मानने वाले लोग उपस्थित हुए और एक साथ बैठकर भोजन व प्रसाद ग्रहण किया। 

यह भी पढ़े -सलेहा पुलिस ने अपह्रत नाबालिक बालक को किया दस्तयाब

Tags:    

Similar News