वन रक्षक के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 09:47 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते दिनों ०५ जून को सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वन रक्षक के सरकारी आवास में घुसकर उसके साथ कुल्हाडी से जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई थी। वन रक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू उर्फ़ रामप्रसाद बेडिया पिता सरज़ू बेडिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोहायी थाना सिमरिया के विरूद्ध पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कडे निर्देश जारी किए गए थे जिस पर थाना प्रभारी सिमरिया सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई।

आरोपी के विरूद्ध सिमरिया थाने में पूर्व का अपराधिक रिकार्ड भी पाया गया। आरोपी की तलाशी में पुलिस टीम को दिनांक २३ जून २०२३ को सफलता प्राप्त हुई। पकडे गए आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में भेजा गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को सशर्त जमानत मिलने पर उसे रिहा किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुशील कुमार थाना प्रभारी सिमरिया, सहायक उपनिरीक्षक बी.एम. सिंह चौकी मोहंद्रा, अतुल मेहरा, श्याम सिंह, भैयालाल चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Tags:    

Similar News