पन्ना: सीएम राइज विद्यालय के छात्र-छात्रायें अनुभूति कार्यक्रम में हुए शामिल

  • सीएम राइज विद्यालय के छात्र-छात्रायें अनुभूति कार्यक्रम में हुए शामिल
  • कार्यक्रम में सीएम राइज मॉडल स्कूल पन्ना के १२० छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-05 12:48 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल पन्ना की विश्रामगंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत स्मृति वन में वन संरक्षक संजीव झा व वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार के निर्देशन में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम राइज मॉडल स्कूल पन्ना के १२० छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अनुभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रकृति पथ पर वनों, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के महत्व तथा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति करवाई गई। प्रकृति में वन्य जीवों की भूमिकायें, पक्षी दर्शन, इकोसिस्टम के संतुलन के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में वन, धन केन्द्रों में बने दोने-पत्तल, पापड, आंवला लड्डु आदि का उपयोग किया गया। दोपहर के भोजन उपरांत बच्चों के साथ क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार का वितरण किया गया। इस वर्ष की अनुभूति कार्यक्रम की थीम मैं भी बाघ की जानकारी देकर बाघ थीम पर सामूहिक गायन किया गया।

यह भी पढ़े -श्रीराम दरबार एवं प्राचीन बाल हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा २२ फरवरी को, अमानगंज के झिरियन स्थान में तैयार हुआ धार्मिक स्थान

कार्यक्रम में सीएम राइज विद्यालय से शिक्षिका श्रीमति धनलक्ष्मी शर्मा, राखी अहिरवार, हर्षिता सिंह, शिक्षक हरिनारायण पाण्डेय, अमित गुप्ता, बृज किशोर विदुआ मास्टर ट्रेनर के.के. विश्वकर्मा और वन विभाग से उपवनमंडल अधिकारी विश्रामगंज दिनेश गौर, वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज नितिन राजौरिया, वनपाल सीताराम साहू, अजीत खरे, महरूब खान, अखिलेश चौहान, राकेश बागरी, वनरक्षक संदीप चौहान, राजेन्द्र यादव, अयाज खान, भूपत विश्वकर्मा, भागीलाल पटेल, संजय पटेल, आदेश चौधरी, शुभि दुबे, आशा वर्मा एवं अन्य समस्त स्टाफ के द्वारा बच्चों से वन्य जीव एवं पर्यावरण सरंक्षण के संबंध में सवाल किए और बच्चों को मार्गदर्शन दिया। शपथ ग्रहण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। छात्र-छात्राओं को पर्यावरण, वन और वन्यप्राणियों से सम्बन्धित जानकारी, उनका महत्व एवं उनके संरक्षण संवर्धन के प्रयासों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों, वन विभाग से उपवनमंडलाधिकारी विश्रामगंज, वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना एवं विश्रामगंज सहित समस्त वन स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। 

यह भी पढ़े -पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में स्काउट एवं गाइड का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर संपन्न

Tags:    

Similar News