बारिश से बिगडे हालात, सिमरिया क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क टूटा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-05 05:26 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना/सिमरिया। वर्ष २००५ में पन्ना जिले में बाढ से हुई भीषण तबाही को लोग भूल नही हो सकते और जब भी अधिक बारिश होती है तो केन और उसकी सहायक नदियों से पवई सिमरिया, अमानगंज तथा पन्ना तहसील के केन नदी के सटे गांव से बाढ की आंशकाओं से भयभीत और चितिंत हो रहे है। पिछले तीन दिनों के दौरान झमाझम हो बारिश के चलते एक बार फिर से नदियां उफान की ओर पहुंच रही है केन की ज्यादतर सहायक नदियां में लबालब पानी बह रहा है सिमरिया क्षेत्र में लगातार हो बारिश से लोगो के माथे पर चिता की लकीरे देखी जा रही है कस्बा सिमरिया के आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों से सम्पर्क लगभग टूट गया है क्षेत्र की नदी नाले उफान पर है।

सिमरिया से दोनो ओर से निकली केन और ब्यारमा नदी खतरे केे निशान के ऊपर बह रही है सिमरिया से छतरपुर जोडने वाली मुख्य सडक पर कोनी सुनवानी के समीप बने ब्यारमा नदी के पुल के दोनो तरफ पानी आ जाने के कारण सिमरिया के आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क टूट गया है सांंटा बुध सिंह मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध है यही स्थिति सिमरिया से आमघाट को जोडने वाले रास्ते की है। जो ब्यारमा नदी के किनारे बसा हुआ है गांव के चारों तरफ पानी आ जाने के कारण गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है वही अधिक वर्षा के कारण दर्जनों गांव की फसलें बाढ़ के पानी में डूबने के कारण चौपट हो गई है जिससे किसानों के सामने भी संकट की स्थिति पैदा हो गई है भारी बारिश के चलते छात्र.छात्राएं भी विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं विद्यालयों में भी अवकाश जैसा माहौल देखा गया है यदि इसी प्रकार लगातार बारिश होती रही तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।

प्रशासन हुआ अलर्ट, मुख्य मार्गाे में पुलिस बल तैनात

लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ के हालतो की स्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आया गया है नदियों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है साथ ही जो गांवों बाढ से प्रभावित हो सकते है उन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है जिन मार्गाे में पानी का अधिक बहाव है वहां पर पुलिस की तैनादगी की गई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों स्थानीय कर्मचारियों द्वारा बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रो का भ्रमण किया जा रहा है।

हरदुआ चौक के सिहार में फंसे लोगो को निकाले जाने की चल रही कवायद

ब्यारमा नदी उफान की वजह से हरदुआ चौकी ग्राम मड़वा के समीप ग्राम सिहार गांव के सैकडो लोगो के फंसे होने की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रशासन की टीम द्वारा बाढ में फंसे हुए लोगो को बोट के सहारे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बोट से लगभग एक दर्जन लोगो को निकालकर उन्हें कैम्प में शिफ्ट किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है बताया जा रहा है कि एक ही बोट उपलब्ध होने की वजह से फंसे ग्रामीणो को बाहर निकालने के कार्य में विलंब हो रहा है। हालांकि इसके चलते कोई अप्रिय घटना की जानकारी सामने नही है।

इनका कहना है

पुलिस एवं राजस्व की टीम द्वारा लगातार स्थानीय लोगों एवं हल्का पटवारियों एवं कोटवारों के माध्यम से लोगों के संपर्क में बने हुए हैं स्थिति नियंत्रण में है सभी को सुरक्षित एवं व्यवस्थित करने का प्रयास जारी है।

सुशील कुमार अहिरवार

थाना प्रभारी सिमरिया 

Tags:    

Similar News