श्री जानकी रमण मंदिर मुक्ति आंदोलन जारी, प्रशासन की हठधार्मिता से आंदोलनकर्ता नाराज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम सोहगी स्थित श्री जानकी रमण मंदिर को मुक्त कराने हेतु विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा एक आंदोलन लगातार चलाया जा रहा है। आंदोलनरत सदस्यों द्वारा बताया कि उनके द्वारा पूर्व में ज्ञापन सूचना पत्र दिनांक ०४ जुलाई २०२३ से प्रशासन को इस संबध में अवगत कराया जा चुका है कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा श्री जानकी रमण मंदिर सोहगी को शासन संधारित मंदिर के रूप में दर्ज कर भगवान की मूर्ति के नाम दर्ज भूमि के राजस्व रिकार्ड में प्रबंधक कलेक्टर अंकित करने की लंबे समय से मांग की जा रही है और ज्ञापन के अनुसार दिनांक १२ जुलाई से पद यात्रा जुलूस उपरांत कलेक्ट्रेट द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अभी भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है और राज्य शासन ने भी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा मंदिर के अस्तित्व की रक्षा की कोई पहल नहीं की गई है। इस धार्मिक मुद्दे पर जिला प्रशान की हठ धर्मिता एवं राज्य शासन की उदासीनता के कारण संगठन इस आंदोलन को और अधिक उग्र रूप देने हेतु संघ विवश है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि बजरंग दल एवं अन्य संगठनों द्वारा दिनांक १७ जुलाई २०२३ सोमवार को सुबह १२ बजे स्थानीय अजयगढ चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया है।