क्षतिग्रस्त हुआ पहाडीखेरा में स्थित लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-17 09:23 GMT

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना तथा सतना की सीमा क्षेत्र स्थित एक मात्र विश्रामगृह जो कि लोक निर्माण विभाग के आधिपत्य में है करीब ३० से ४० साल पुराने विश्रामगृह की हालत समय-समय पर रखरखवा एवं मरम्मत आदि के कार्य नहीं होने की वजह से स्थिति खराब हो गई है। पूर्व में पहाडीखेरा स्थित विश्रामगृह पर लोक निर्माण विभाग पर सतना का आधिपत्य था और इसके बाद पूर्व सासंद मंत्री नागेन्द्र सिंह ने इस पर पहल करते हुए पीडब्लूडी सतना के आधिपत्य के स्थान पर लोक निर्माण विभाग पन्ना जिले के लिए स्थनांतरण किए जाने की कार्यवाही की गई जिससे पहाडीखेरा स्थित विश्रामगृह पर पिछले १२ साल से लोक निर्माण विभाग पन्ना का आधिपत्य बना हुआ है परंतु क्षतिग्रस्त रेस्ट हाउस के लिए मरम्मत एवं सुधार के लिए विभाग स्तर पर ध्यान नही दिया जा रहा है। पहाडीखेरा स्थित रेस्टहाउस का जब निर्माण कार्य किया गया था तब रेस्टहाउस के लिए कर्मचारी कक्ष,रसोई कक्ष सहित कुल ०७ कक्ष बनाये गये थे जिनमें से रसोई कक्ष पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर चुका है।

रेस्टहाउस के कर्मचारियों बनाए गए कक्ष भी लगभग गिरकर खण्डहर का रूप ले चुके है। वर्तमान में रेस्टहाउस के नाम पर बरामदा के साथ लगे हुए दो कक्ष ही बचे हुए है जिनका ऊपरी हिस्सा भी क्षतिग्र्रस्त हो चुका है। आगंतुक जो यदाकदा इस क्षेत्र के भ्रमण के लिए पहुंचते है उनके रूकने के लिए इन्ही दो कक्षों उन्हें उपलब्ध कराया जाता है। रसोई घर सहित अन्य कक्षों के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से आगंतुको के लिए जरूरी व्यवस्थायें विश्रामगृह में उपलब्ध होनी चाहिए वह उन्हें नही मिल पा रही है। जिसके चलते मजबूरी में ही यदाकदा पहँुचने वाले अधिकारी कर्मचारी अथवा अन्य आगंतुकजन रूकते है विश्रामगृह में पानी की टंकी भी नही रखी गई है जिसके चलते बाहर से आगंतुको के लिए पानी की व्यवस्था रेस्टहाउस के कर्मचारियों अथवा आगंतुको को स्वयं ही करनी पडती है। जिला प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि पहाडीखेरा स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्टहाउस का जीर्णद्धार कार्य कराया जाये तथा आवश्यक व्यवस्थाये भी रेस्टहाउस में सुनिश्चित करवाई जाये। 

Tags:    

Similar News