पन्ना: दुर्घटनाओं को रोकने यातायात पुलिस द्वारा सड़क किनारे लगाये गये रिफ्लेक्टर

  • दुर्घटनाओं को रोकने यातायात पुलिस द्वारा सड़क किनारे लगाये गये रिफ्लेक्टर
  • समीक्षा बैठक में पाया गया था कि दिन के अलावा रात में भी सडक दुर्घटनाएं अधिक हो रहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-17 12:24 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा सडक हादसों को रोकने के लिए सडक किनारे पेडों पर ट्री-रिफ्लेक्टर लगाये गये। सडक दुर्घटनाओं की समीक्षा बैठक में पाया गया था कि दिन के अलावा रात में भी सडक दुर्घटनाएं अधिक हो रहीं हैं। खासकर नेशनल हाईवे-39 डायमंड चौराहे से लेकर मडला घाटी तक का मार्ग संकरा व घुमावदार मोड होने के कारण आये दिन छोटे हादसे व ट्राफिक जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन

ऐसे में सावधानी बरतते हुये थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा जिन स्थलों पर अधिक सडक दुर्घटनाएं हो रही हैं वहां पर रिफ्लेक्टर-टेप, ट्री-रिफ्लेक्टर लगाये गये। इससे गाडियों की रोशनी पडते ही चालकों को आभास हो जायगा कि सडक की चौडाई कितनी है। तय सीमा से वाहन जाने पर गाडियों के पलटने का खतरा है। इससे चालक भी सचेत हो जाएगे और होने वाली सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। 

यह भी पढ़े -जीत की लक्ष्य प्राप्ति तक अति आत्मविश्वास से हम दूर रहें: नरोत्तम मिश्रा

Tags:    

Similar News