पन्ना: बस में सवार होकर अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
- बस में सवार होकर अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
- तीन पैकेटों में रखा पाया गया १ किलो ५१० ग्राम गांजा हुआ जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक ०१ मार्च को यात्री बस में सवार होकर गांजा लेकर आ रहे एक १९ वर्षीय आरोपी युवक मुकेश आदिवासी पिता आदेश आदिवासी निवासी ग्राम इटवांकला थाना कोतवाली पन्ना को पकडकर आरोपी के कब्जे से कुल १ किलो ५१० ग्राम गांजा बरामद करते हुए कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अमानगंज थाना पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति नीले रंग के पिट्ठू बैग में जिसकी छाप में १९३३ लिखा है गांजा लेकर कटनी की तरफ से महारानी बस में बैठकर अमानगंज की ओर आ रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना का पंचनामा तैयार कर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही के लिए आवश्यक तैयारी की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों से कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना पुलिस की एक टीम शासकीय वाहन से रवाना हुई। अमानगंज बाईपास रोड पर पुलिस की टीम पहँुची तो पुलिस टीम द्वारा देखा गया कि संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग लेकर यात्री बस से नीचे उतर रहा है। जिसकी घेराबंदी करके पुलिस टीम द्वारा पकडा गया तथा विधिवत पुलिस टीम द्वारा प्रक्रिया अनुसार तलाशी की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
संदेही युवक मुकेश आदिवासी जो नीले रंग का पिट्ठू बैग पीठ में टांगे था उसमें तीन छोटे-बडे मटमैले रंग के पैकेट रखे पाए गए। तलाशी एवं बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। प्राप्त मादक पदार्थ को की प्राथमिक जांच करने पर गांजा होना पाया गया जिसकी तौल कराने पर तीन छोटे-बडे पैकेटों सहित मादक पदार्थ गांजे का कुल वजन ०१ किलो ५८० ग्राम होना तथा बिन पैकेटों के मादक पदार्थ गांजे का कुल वजन १ किलो ५१० ग्राम होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा गवाहों के समक्ष कार्यवाही एवं जप्ती का कार्य पूर्ण करते हुए आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० का अपराध पाए जाने पर गिरफ्तारी की गई। आरोपी द्वारा गांजे के संबंध में की पँॅूछताछ में बताया गया है कि उसे मोहित कुशवाहा पिता रामभुवन कुशवाहा निवासी मडैय़न थाना कोतवाली पन्ना द्वारा उड़ीसा से लाकर गांजा घर पहँुचाने के लिए दिया गया है। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।