पन्ना: सात वर्ष से फरार चले पांच हजार के ईनामी स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • सात वर्ष से फरार चले पांच हजार के ईनामी स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • ग्राम इटवांकला थाना कोतवाली पन्ना से गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 07:35 GMT

डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। पन्ना पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा जिले के समस्त थानों के अंतर्गत वारंटियों की धरपकड हेतु थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह द्वारा थाना अमानगंज के अपराध क्रमांक 198/17 धारा 363, 366, 376 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट में आरोपी भगवानदीन दहायत पिता सुरेन्द्र उर्फ पुन्नी दहायत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम इटंवाकला घटना दिनांक से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी के विरूद्ध द्वितीय अपर सत्र न्यायधीश पाक्सो पन्ना द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।

यह भी पढ़े -कलेक्टर के आदेश के बाद भी ली जा रही है अस्पताल में पार्किंग शुल्क

मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से जानकारी एकत्रित करते हुये मामले के स्थाई वारण्टी को आज ११ जनवरी को ग्राम इटवांकला थाना कोतवाली पन्ना से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बराछ सहायक उपनिरीक्षक श्रीलाल राजपूत, प्रधान आरक्षक रज्जाक खान, राजीव मिश्रा, रामभगत पाण्डेय एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा। उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घोषित की गई ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।  

यह भी पढ़े -नपा द्वारा जलकर जमा न करने वालों के काटे गए नल कनेक्शन

Tags:    

Similar News