पन्ना: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में हुआ प्लेनेटोरियम शो का आयोजन

  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में हुआ प्लेनेटोरियम शो का आयोजन
  • कक्षा पहली से बारहवीं तक के लगभग 900 विद्यार्थियों ने सहभागिता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-07 12:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया के प्रयासों से बच्चों को नि:शुल्क तारामंडल एवं अन्य खगोलीय रहस्यों को लाइव शो के माध्यम से दिखाया गया। इसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक के लगभग 900 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। बच्चों को बताया गया कि अंतरिक्ष एवं ब्रह्माण्ड हमेशा से मानव के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय रहा है। चंद्रयान 3 की सफलता ने स्पेस साइंस में रुझान को एक नया आयाम दिया है। इन्हीं उत्सुकताओं के समाधान और विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता को बढाने के उद्देश्य से यह शो आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े -तीसरे टेस्ट से पहले नासिर हुसैन ने कहा 'भारत का पलड़ा भारी'

जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुभव भी साझा किए गए। शो के माध्यम से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रसन्नता का अनुभव कर ज्ञान प्राप्त किया गया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना के बनने के पश्चात इसमें नित्य नए आयामों के माध्यम से नई शिक्षा नीति को लागू किया गया। शो को देखते हुए छात्र ऐसा महसूस कर रहे थे मानो वे स्वयं अंतरिक्ष की यात्रा कर रहे हों। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस प्लैनेटोरियम के द्वारा विद्यार्थियों में अंतरिक्ष से सम्बंधित ज्ञान में निश्चित तौर पर वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े -माध्यमिक शिक्षा मण्डल बारहवीं बोर्ड की परीक्षायें शुरू, परीक्षा के पहले दिन १२४२७ परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल

Tags:    

Similar News