पदम विभूषण श्री दाजी के साथ लोगों ने किया हृदय ध्यान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रामचन्द्र मिशन के अध्यक्ष एवं हार्टफुलनेस ध्यान संस्थान के ग्बोल गाइड पदम विभूषण सम्मान प्राप्त कमलेश डी पटेल दाजी के सानिध्य में आज पन्ना शहर के जगदीश स्वामी टाउन हॉल में शाम ०५ बजे से हृदय आधारित ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग एवं आध्यात्मिक जगत में अपने विशेष योगदान के लिए प्रसिद्ध श्री दाजी के सानिध्य में आयोजित हृदय ध्यान कार्यक्रम में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय सहित उपस्थित विशिष्ठजनों, अधिकारियो एवं कर्मचारियों तथा उपस्थित आमजनों द्वारा श्री दाजी के साथ एकाग्रचित होकर हृदय ध्यान किया गया। करीब आधे घंटे से अधिक श्री दाजी के सानिध्य में हृदय ध्यान कार्यक्रम को लेकर लोग उत्साहित रहे और ध्यान के उपरांत उन्होने बताया कि उनके मन व मस्तिष्क को आज बडी राहत मिली है।
पदम भूषण श्री दाजी द्वारा हृदय ध्यान को लेकर बताया कि जिस तरह से परम शक्ति ईश्वर को हम अपने भाव अनुरूप उनके स्वरूप जो कि साकार स्वरूप होता है अपने आस्था के अनुसार उनका हृदय में ध्यान कर उनकी आराधना करते है हृदय ध्यान के माध्यम से साकार स्वरूप ईश्वर के दर्शन निराकार प्रकाश मंच के रूप में ध्यान की अनुभूति के साथ प्राप्त करते है हृदय ध्यान से सीधे हम आत्मा के रूप में प्रभु के दर्शन प्राप्त करते है इस दौरान उन्होने उपस्थित लोगो द्वारा ध्यान से जुडे प्रश्नो के भी उत्तर दिए गए। हृदय ध्यान के कार्यक्रम के प्रारंभ मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा पदम विभूषण श्री दाजी का स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हमारे प्रदेश के गौरव का विषय है कि श्री दाजी के निर्देशन में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एकात्म अभियान की शुरूआत की गई है। जिसमें हार्टफुलनेस संस्थान से जुडे स्वयं सेवक और मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा प्रदेश के सभी गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया गया है और डेढ़ माह में एक करोड़ लोगो को ध्यान में प्रशिक्षित किया गया है। पन्ना जिले के छोटे जिले में श्री दाजी का आना और उनके साथ हम सब लोगो को हृदय ध्यान करने का अवसर मिलना हमारे लिए गौरव का विषय है। उन्होने कहा कि पन्ना धार्मिक और आध्यात्म की नगरी है और इस ध्यान के जरिए निश्चित तौर पर सभी शांति मिलेगी।