पन्ना: कलेक्टर के आदेश के बाद भी ली जा रही है अस्पताल में पार्किंग शुल्क

  • कलेक्टर के आदेश के बाद भी ली जा रही है अस्पताल में पार्किंग शुल्क
  • अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज, परिजन एवं आमजन हो रहे परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 07:29 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अस्पताल परिसर के अंदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा वाहनों की पार्किंग का ठेका दिया गया है। पार्किंग के लिए अस्पताल परिसर के अंदर प्रवेश करने वाले मरीजों व उनके परिजनों के दोपहिया, चारपहिया वाहनों से ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क निर्धारित कर शुल्क की वसूली लगातार की जा रही है जबकि इस संबध में जिले के कलेक्टर द्वारा इस बात के निर्देश लगभग दो माह का समय हो चुका है किंतु कलेक्टर के आदेश के पालन को लेकर अस्प्ताल प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थिति यह है कि अस्प्ताल परिसर के अंदर पार्किंग शुल्क लिए जाने की वजह से ज्यादातर लोग जो कि अस्पताल पहुंचते हैं वह अपने वाहनों को अस्पताल की बाउण्ड्री के मुख्य द्वार से दूसरे गेट तक खडे कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -विद्यालय परिसर में ढाई साल से अधूरे पडे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का काम शुरू

जिससे सैकडों की संख्या में वाहन पूरे समय अस्पताल की बाउण्ड्री के सामने खडे रहते हैं और इसके चलते अस्पताल के सामने वाली सडक में जाम की स्थिति निर्मित होती है और ट्राफिक व्यवस्था भी बाधित हो रही है। वहीं यहां शुल्क वसूलने वाले कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं यदि कोई परिजन अपने गंभीर मरीज को लेकर जल्दी में आता है और पर्ची कटाने सीधे चला जाता है तो यह कहते हैं कि पहले हमारा पार्किंग शुल्क दो यदि परिजन थोडी लेट-लतीफी करते हैं तो यह उसके साथ बदसूलकी करने लगते हैं। जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन को चाहिए कि इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और यदि पार्किंग शुल्क लगने का प्रावधान है तो आमजन को इस संबध में सूचित करें जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों और शुल्क वसूल करने वाले कर्मचारियों के बीच कोई अनबन की स्थिति निर्मित न हो और यदि शुल्क वसूलने का प्रावधान नहीं हैं तो अस्प्ताल परिसर में वाहन खडे करने की अनुमति दें और ऐसे कर्मचारियों को इस संबध में सख्त हिदायत दें जिससे लोग अपने वाहन अस्पताल के बाहर खडे न करें। इस संबध में जब सिविल सर्जन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।  

यह भी पढ़े -कन्या माध्यमिक शाला में शैक्षणिक सेमिनार आत्ममंथन का हुआ आयोजन

Tags:    

Similar News