Panna News: शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में पन्ना जिले का नाम किया रोशन

  • शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में पन्ना जिले का नाम किया रोशन
  • एमपी शूंटिंग एकेडमी ने राज्य स्तर के बाद अब राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-26 06:11 GMT

Panna News: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लुधनी ग्राम के उदित राज सिंह परमार पिता धर्मराज सिंह परमार को एमपी शूंटिंग एकेडमी ने राज्य स्तर के बाद अब राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया है। उदित राज ने बताया कि राज्य स्तर के लिए मैं इंदौर खेलने गया था। इंदौर में हमें प्री-नेशनल के लिए चयनित किया गया। प्री-नेशनल में मेरा द्वितीय स्थान शूटिंग गेम में आया है। अब मुझे नेशनल लेवल के लिए चयनित किया गया है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं नेशनल लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन करूं।

यह भी पढ़े -फुटपाथ में लगने वाली दुकानों को हटवाने प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया आवेदन

जिससे मेरे जिले, मेरे परिवार का नाम रोशन हो और मुझे इंटरनेशनल गेम के लिए चयनित किया जाए। गौरतलब है उदित राज सिंह परमार जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार के भतीजे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की पन्ना जिले में प्रतिभाएं काफी हैं। नए क्षेत्र में नए खेल के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए व युवाओं को भी प्रयास करना चाहिए जिससे हमारे जिले का नाम रोशन हो। अपनेगृह ग्राम लौटने पर उदित राज सिंह परमार का स्वागत किया गया। 

यह भी पढ़े -33 केव्हीए विद्युत लाइन देवेन्द्रनगर से रहेगी बाधित, बीस बड़े बकायदारों के काटे गए कनेक्शन

Tags:    

Similar News