Panna News: ट्रक की टक्कर से सीमेण्ट प्लाण्ट जा रहे श्रमिक की मौत
- सिमरिया-पन्ना मुख्य मार्ग पर जेके सीमेण्ट प्लाण्ट से लगभग ०५ किलोमीटर की दूरी पर
- ट्रक की टक्कर से सीमेण्ट प्लाण्ट जा रहे श्रमिक की मौत
Panna News: सिमरिया-पन्ना मुख्य मार्ग पर जेके सीमेण्ट प्लाण्ट से लगभग ०५ किलोमीटर की दूरी पर तिघरा गांव के समीप ग्राम लुधनी निवासी मस्तराम पिता रूब्बन उम्र २८ वर्ष जो अपने गांव लुधनी से सुबह लगभग ०८ बजे से करीब जेके सीमेण्ट फैक्ट्री में श्रमिक का कार्य करने हेतु जा रहा था तभी दमोह की तरफ से जेके सीमेण्ट फैक्ट्री में सामग्री को लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी-३४-जेडए-८३४२ की चपेट में आ जाने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भयानक थी कि युवक के सिर के परखच्चे उड गए। सीमेण्ट प्लाण्ट से निकलने वाले ट्रक व यहां आने वाले ट्रकों से अक्सर हादसे होते रहते हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा जैसे ही थाना प्रभारी संदीप दीक्षित को सूचना दी गई तो थाना प्रभारी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे जहां से विशेष वाहन के द्वारा युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा युवक को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के द्वारा मृतक का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही उपरांत शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर ट्रक चालक के विरूद्ध मामला कायम कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया गया है।