Panna News: दस्तक बाल समूह ने किया बाल मेले का आयोजन

  • विकास संवाद समिति शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में
  • दस्तक बाल समूह ने किया बाल मेले का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-15 09:46 GMT

Panna News: विकास संवाद समिति शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल मेला का आयोजन बडौर शासकीय माध्यमिक शाला में किया गया। जिसमें 25 गाँव के 100 बच्चों द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया गया। यह ग्लोबल एक्शन मंथ 1 से 30 नवम्बर तक चलाये जा रहे बाल अधिकार अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। अभियान में बच्चों के पर्यावरणीय अधिकारोंं एवं जैव विविधता को समझना आदि शामिल है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता खरे रहीं। कार्यक्रम का संचालन विकास संवाद से रामविशाल ने किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिताएं सम्बंधित खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे चम्मच दौड, मेढक दौड, जलेबी दौड एवं चित्रकारी आदि खेल शामिल किये गए। बच्चों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाईं गई जिसमें मिटटी के खिलौने, कागज की टोपी, फूल बच्चों से सम्बंधित पुस्तकें, जंगली बैर, मकुइया आदि शामिल रहीं। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण तथा जैव विविधता सम्बन्धी नुक्कड नाटक का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़े -लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ-तस्करी के खिलाफ विहिप व बजरंग दल ने कराया पन्ना बंद, डायमंड चौक में चक्काजाम कर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

कार्यक्रम में विकास संवाद भोपाल से रामकुमार शामिल हुए उन्होंने कहा की मैंने आप सब के गाँव जाकर देखा आप के द्वारा डाले गए सीड वर्तमान में बृक्ष बन गए हैं। जिला समन्वयक रविकांत पाठक ने कहा की यह आयोजन बच्चों का है ताकि बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चों की सबसे पहली जरुरत शिक्षा है जो उनका हक है उन्हें शिक्षा मिलनी चाहिए और बच्चों के अंदर बहुत सारी प्रतिभा छुपी हुई है बस उन्हें अवसर एवं मंच प्रदान करने की जरुरत है जिससे वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। विकास संवाद से समीना यूसुफ ने अपने उद्बोधन में बाल संरक्षण और बाल अधिकार की जानकारी देते हुए बताया की हम सब की जिम्मेदारी है की हम बच्चों को उनके अधिकार मुहैया कराये जिससे उनके खेल, शिक्षा, पर्यावरणीय अधिकार मिल सकें। कार्यक्रम में शामिल बच्चों को उपहार स्वरूप कम्पास, टिफिन, पानी बाटल, डायरी पेन दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास संवाद से समीर खान, बबली अहिरवार, वैशाली बंजारा, छत्रसाल पटेल, युवा साथी अरविन्द्र गौंड, पुष्पेन्द्र साहू, भारती सिंह एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता सहित गाँव की महिला समूह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

यह भी पढ़े -गश्ती पर जाते समय गुस्साए हांथी ने महावती पर किया हमला, पैर में घुसाया दांत किसी तरह बची महावत की जान

Tags:    

Similar News