मध्यप्रदेश: पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने चिकित्सालय में किया टीएमटी मशीन एवं जिरेयेट्रिक वार्ड का उद्घाटन

  • पन्ना विधायक ने टीएमटी मशीन एवं वृद्धजन वार्ड का किया उद्घाटन
  • कलेक्टर हरजिंदर सिंह भी रहे मौजूद
  • डायलेसिस मशीन क्रय करने के दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-07 21:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं कलेक्टर पन्ना हरजिंदर सिंह के आतिथ्य में टीएमटी मशीन एवं जिरेयेट्रिक वार्ड अर्थात वृद्धजन वार्ड का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा अस्पताल का भी भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई एवं अन्य सेवाओं को संतोषजनक पाया और मैन पावर की प्रतिपूर्ति हेतु आवश्यक पत्राचार करने तथा डायलेसिस के मरीजों हेतु रोगी कल्याण समिति के माध्यम से डायलेसिस मशीन क्रय करने के निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय, नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र कुशवाहा, कमल लालवानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. एम.के. गुप्ता, जिला टीबी अधिकारी डॉ. जी.पी. आर्या, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. हिमांशु वर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News