रूपयों के लेनदेन के चलते मां-बेटी की बेरहमी से मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम हरदी में रूपयों के लेनदेन के चलते मां-बेटी के साथ आधा दर्जन लोगों के द्वारा बेरहमी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घायल मां-बेटी को उपचार के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जुबेदा खातून उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम हरदी अपने उधार के रूपए मांगने रिश्तेदार के पास गई जिस पर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि करीब आधा दर्जन लोगोंं ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन बेटी जुलेखा बानो उम्र 20 वर्ष मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई। किसी तरह आसपास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और खून से लथपथ दोनों मां-बेटी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती करवाया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।