पन्ना: जीवन में अस्त-व्यस्त नहीं व्यस्त रहना सीखें: बागेश्वर धाम सरकार

  • जीवन में अस्त-व्यस्त नहीं व्यस्त रहना सीखें: बागेश्वर धाम सरकार
  • मिनी वृंदावन है पन्ना, भगवान श्री जुगल किशोर की कृपा सबके आराध्य

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-13 07:41 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देश दुनिया में सनातन की अलख जगाने में लगे बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को पन्ना आए। भक्तों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पन्ना मिनी वृंदावन है और भगवान श्री जुगल किशोर जी की प्रतिमा अनोखी व अद्भुत है। उनकी कृपा लोगों का जीवन बदल देती है जो लोग पन्ना में रहकर प्रतिदिन दर्शन नहीं करते उन्हें भगवान की कृपा पाने के लिए नित्य दर्शन करना चाहिए। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन संपूर्ण है उनके चरित्र से सीखने नहीं जीवन में उतारने की आवश्यकता है। जिन लोगों ने भगवान श्रीराम को मान लिया जीवन को जान लिया वह धन्य हो गया। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए पन्ना में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पडी। उन्होंने सबको सनातन की अलग जगाने के लिए घर में भगवा और माथे में तिलक लगाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग मांस-मदिरा का त्याग कर देंगे उन पर प्रभु की कृपा अवश्य पड़ेगी। गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम हमें बागेश्वर धाम सरकार जैसे ही पहुंचे उन्होंने श्रीराम दरबार की झांकी के दर्शन कर आरती उतारी और सभी भक्तों को आर्शीवाद दिया। पन्ना में जो रामनवमी का आयोजन किया जाता है उसकी प्रशंसा की।

यह भी पढ़े -बफर क्षेत्र से सटे डोभा गांव तक पहुंचे बाघ को वन क्षेत्र में भेजा गया

पन्ना में करेंगे कथा और लगाएंगे दरबार

इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि मेरा पन्ना से बहुत लगाव है मैं यहां कथा करना चाहता हूं। शीघ्र ही पन्ना में दरबार लगाऊंगा और भगवान की कथा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने भगवान की भक्ति के साथ अपने माता-पिता की सेवा और समाज में अच्छे कार्य करने अपील करते हुए लोगों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड रही जिसमें प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह परमार, रविकांत मिश्रा, पत्रकार मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी, तरुण पाठक, नरेंद्र शुक्ला शैलू, हरेश पाठक, सत्येंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह बबलू यादव, भूपेंद्र सिंह, वैभव थापक, कादिर खान, मयूर प्रताप सिंह, राजकुमार वर्मा, कमलेश रावत, कुंज बिहारी शर्मा, यश चतुर्वेदी, पप्पू यादव, गंगा प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु और धाम के शिष्य मंडल के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -गलसुआ बीमारी से करें बचाव: सीएमएचओ

पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ

बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड पहुंची और पूरा गांधी चौक खचाखच भर गया। इसलिए आज सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एडिशनल एसपी आरती सिंह, एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल, टीआई रोहित मिश्रा ने व्यवस्था संभाली और बागेश्वर धाम सरकार द्वारा पुलिस की इस व्यवस्था की प्रशंसा की गई। 

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा देवी मंदिरों में किया महाआरती का आयोजन

Tags:    

Similar News