रेत के अवैध उत्खनन को लेकर खनिज एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की जिस तहसील अंतर्गत केन नदी से निकलने वाली रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन बडी चुनौती बना हुआ है। सक्रिय रेत माफियाओ द्वारा मशीनो का उपयोग कर नदी की रेत निकाली जा रही और अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। इसको लेकर बीते दिनो जिला प्रशासन के निर्देशन में खनिज तथा राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बडी कार्यवाही किए जाने की जानकारी सामने आई है। की गई कार्यवाही में ०२ एलएनटी मशीने तथा ०७ डंपर जप्त किए गए है जानकारी के अनुसार अवैध रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सामने आ रही शिकायतो के बाद जिला प्रशासन द्वारा खनिज विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए गए खनिज विभाग को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि वीरा रेत खदान क्षेत्र अंतर्गत नदी को रोककर अस्थाई रूप से रेत माफियाओ द्वारा पुल बना लिया गया है और मशीनो के माध्यम से रेत निकाली जा रही है जिस पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही के लिए योजना तैयार की गई तथा पुलिस एवं राजस्व का सहयोग प्राप्त करते हुए मौके पर गत दिवस गुरूवार को छापामार कार्यवाही की गई।
मौके पर पहँुची टीम द्वारा रेत उत्खनन कर रही ०२ एलएनटी मशीनो को जप्त किया गया साथ ही साथ अवैध रूप से नदी में रेत को निकालने के लिए बनाए गए अस्थाई पुल को नष्ट करवा दिया गया इसके साथ ही साथ अवैध रूप से रेत परिवहन को लेकर टीम द्वारा पन्ना अजयगढ मार्ग में सघन रूप से जांच कार्यवाही की गई और अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर ०७ डंपरो को पकडा गया। गौरतलब हो कि पन्ना जिले की अजयगढ तहसील की केन नदी की खदानो का ठेका युरेका माइंस नामक कम्पनी को मिला है। जिसके द्वारा करीब दो माह पूर्व अनुबंध करके रेत उत्खनन का कार्य प्रारंभ किया गया है इसके बावजूद कई साल से सक्रिय रेत माफियाओ द्वारा अवैध रूप से जो रेत निकाली जा रही थी और परिवहन हो रहा था वह कार्य अभी बंद नही हुआ है अब जब जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है तो सक्रिय रेत माफियाओ में हडक़ंप की स्थिति देखी जा रही है।