जनसेवा मित्रों के चयन के लिए साक्षात्कार सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के दूसरे बैच के लिए डाइट पन्ना में दो दिवसीय साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 17 एवं 18 जुलाई को आयोजित किए गए साक्षात्कार में शामिल होने के लिए 235 आवेदक शॉर्टलिस्ट किए गए थे। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 15-15 जनसेवा मित्रों का चयन होगा। ये जनसेवा मित्र आमजनता और राज्य सरकार के बीच सम्पर्क स्थापित करने के लिए आधार स्तर पर काम करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी। चयनित इंटर्नस को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से नि:शुल्क पाठ्यक्रमों का उपयोग करने का अवसर मिलेगा।
साक्षात्कार प्रक्रिया में एसडीएम एस.एन. दर्रो, सहायक प्राध्यापक डॉ. एम.के. शुक्ला और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के सलाहकार शुभम शुक्ला शामिल रहे। सीएम फेलो रवीश कुमार पाठेकर ने बताया कि यह प्रोग्राम पन्ना जिले की युवा ताकत को सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इंटर्नस प्रशासनिक क्षेत्र में सीखने और अनुभव प्राप्त करने का एक अद्वितीय अवसर प्राप्त करेंगे। वे गांवों और शहरों में अधिकारों और योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को भी समझाएंगे। यह उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने और अपने कैरियर को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा।