राजस्व व शिक्षा विभाग के बीच मैत्री मैच आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रविवार को राजस्व व शिक्षा विभाग के बीच क्रिकेट का एक मैत्री मैच खेला गया। जिसमें राजस्व विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया और दूसरे ही ओवर में शिक्षा विभाग का पहला विकेट मात्र 7 रन के स्कोर पर गिर गया। उसके बाद शिक्षा विभाग के कप्तान मीतेश तैलंग मैदान में उतरे और ताबड़तोड़ 71 रन की शानदार पारी खेली और राजू मलिक के साथ शानदार साझेदारी की। निर्धारित 20 ओवर के खेल में शिक्षा विभाग 166 रन ही बना पाई। जवाब में बैटिंग करने उतरी राजस्व विभाग की तरफ से पन्ना तहसीलदार और फेरन यादव ने ओपनिंग की और पावर प्ले में ही पहला विकेट गिरा लेकिन तहसीलदार पन्ना ने ९९ रनों की शानदार पारी खेली और टीम को विजय दिलाई। वहीं शिक्षा विभाग की और से आशीष खरे ने शानदार 4 विकेट लिए।
जीत के बाद राजस्व विभाग के कप्तान सत्यनारायण दर्रो ने दोनों टीम को बधाई दी। इस प्रकार के मैचों का उद्देश्य विभिन्न शासकीय विभागों में आपसी तालमेल व समन्वय बना रहे यही है। मैच के बाद सभी खिलाडियों को मेडल प्रदान किए गए एवं दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान दी गई। शानदार पारी खेलने के लिए तहसीलदार अखिलेश प्रजापति को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। मैच को सम्पन्न कराने में पुलिस विभाग से वीरेंद्र, जिला पंचायत से बबलू यादव, जिला चिकित्सालय से जितेंद्र खरे, राजस्व विभाग से अजय, शिवम, कौशल, घनश्याम, विक्की, अंकित, शानू, हरेंद्र, सुनील, नबील, सुरेंद वर्मन, स्वप्निल व शिक्षा विभाग से रंजीत कुशवाहा, मानी बुंदेला, मनीष अवस्थी, जितेंद्र मिश्रा, पुष्पराज पटेल का सराहनीय योगदान रहा।