पन्ना: चैक बुक से चैक लेकर बेवा महिला के साथ धोखाधड़ी, मामला दर्ज

  • चैक बुक से चैक लेकर बेवा महिला के साथ धोखाधड़ी, मामला दर्ज
  • जमीन के एवज में सीमेन्ट फैक्ट्री से मिली राशि आरोपी ने अपने खाते में डलवाईन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-07 08:06 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में स्थित जेके सीमेन्ट फेैक्ट्री से जमीन के एवज में बेवा महिला को मिली राशि में से महिला से हस्ताक्षरित खाली चार चैकें लेकर एक चैक का उपयोग कर उससे अपने खाते में ०३ लाख १५ हजार रूपए की राशि डलवाकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। बेवा महिला ज्ञानवती पति स्वर्गीय मरिया साहू उम्र ५० वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १९ झण्डा बाजार रैपुरा की रिपोर्ट पर पन्ना कोतवाली में आरोपी रामकेश सेन पिता जानकी सेन निवासी कोनी थाना सिमरिया के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी बेवा महिला ने पन्ना कोतवाली पन्ना में एक लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी जमीन ग्राम कोनी तहसील सिमरिया में स्थित है उसने भूमि जेके सीमेन्ट फैक्ट्री को दी थी जिसके एवज में सीमेन्ट कम्पनी द्वारा ०९ लाख ९० हजार रूपए स्वीकृत किए गए और पहली किश्त के रूप में ०६ लाख ७५ हजार रूपए की चेक दी गई जिसे उसके द्वारा मायके ग्राम कोनी के रामकेश पिता जानकी सेन के साथ जाकर एक्सेस बैंक पन्ना में जाकर अपने खाता में जमा किया तथा इसके बाद दिनांक २० जनवरी २०२३ को रामकेश के साथ बैंक जाकर बैंक द्वारा दी गई चेक बुक से ०६ लाख १० हजार रूपए की रकम निकाली गई।

यह भी पढ़े -सट्टा खिलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

उसी दिन गुमराह कर हस्ताक्षर शुदा चार खाली चेक फाड ली गई थी इसके बाद जेके सीमेन्ट फैक्ट्री से शेष राशि ०३ लाख १५ हजार रूपए का चेक रामकेश सेन के माध्यम से उसे भेजा गया। जो कि उसके द्वारा उसे बताए बगैर बैंक में मेरे खाते में दिनांक ०३ नवम्बर को जमा कर दी गई तथा दिनांक ०४ नवम्बर २०२३ को उक्त राशि बिना बताए चेक बुक से फाडी गई चार चेक में से एक चेक में राशि भरकर अपने खाते में ट्रांसफर कर ली गई। इसके साथ ही बैंक में खाता खुलवाने रूपए निकालने के बहाने रामकेश द्वारा ४० हजार ५०० रूपए हड़प लिए गए। इसके बाद रामकेश द्वारा अपने वकील के माध्यम से ०३ लाख चेक की राशि जमा करने का धारा १३८ का नोटिस भेजा गया जिसके बाद वह बैंक पहुंची तो जानकारी का पता चला। बेवा महिला ने बताया कि चार में से दो चेके अभी भी रामकेश सेन अपने पास रखे हुए है।

यह भी पढ़े -लोहे का धारदार बका जप्त, आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

Tags:    

Similar News