पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पवई पहुंचकर ली कांग्रेस की बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भोपाल से चलकर कटनी होते हुए पवई पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक मैरिज गार्डन में कांग्रेस पदाधिकारियों, मण्डलम सेक्टर व मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों की बैठक ली। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि इस समय प्रदेश में पहले लुटाओ फिर लूटो योजना चल रही है। प्रदेश में आरजकता का माहौल चल रहा है। युवाओं के साथ छल हो रहा है, रोजगार देने का वायदा करने वाली भाजपा अपने वायदे से मुकर गई है। युवकों के साथ हर जगह अत्याचार हो रहे हैं। श्री पटवारी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान कांग्रेस की सरकार बनने के बाद होगा। नारी सम्मान योजना के तहत १५०० रूपए हर माह दिए जायेंगे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
हर वर्ग के लोगों को सम्मान दिया जायेगा। कांग्रेस पार्टी का कार्यक्र्ता पूरी ताकत के साथ लग जाये, पार्टी की योजनाओं व वचनों को घर-घर पहुंचायें। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे जिले में कांग्रेस कमेटी पार्टी को मजबूती के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बूथ स्तर पर इकाई बनाकर सक्रियता के साथ कार्य करेगी जिससे विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ हो। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आव्हान किया। पवई पहुंंचने के पूर्व उनका कांग्रेस कार्यक्र्ताओं ने स्वागत किया।