पन्ना: शिकार के मामले में दो और आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

  • शिकार के मामले में दो और आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार
  • इटवां बीट के रक्सेहा स्थित निजी खेत में दफन मिले थे वन्य प्राणियों के अवशेष

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-20 10:28 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वन्य प्राणियों का शिकार कर शिकार को खेत में दफन किए जाने का मामला बीते दिनों उत्तर वनमण्डल के विश्रामगंज परिक्षेत्र की बीट इटवां के सिरस्वाहा में सामने आया था। सूचना के बाद जांच कार्यवाही के लिए पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा खेत में गढ्ढे कर दफन किए गए वन्य प्राणियों के अवशेषों को जेसीबी मशीन से खुदवाई करवाकर जप्ती की कार्यवाही की गई थी। वन विभाग द्वारा इस मामले में खेत में खेती करने वाले कृषक शीतल प्रसाद पाण्डेय को वन विभाग द्वारा हिरासत में लेने के बाद जांच कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया था। वन्य प्राणियों के शिकार करने और उन्हें दफनाये जाने की घटना की जांच विवेचना कार्यवाही में इसमें अन्य आरोपियों के संलिप्त होने की जानकारी वन विभाग को प्राप्त हुई जिस पर संदिग्ध अन्य आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पकडे जाने की कार्यवाही में वन विभाग की टीम जुटी हुई है।

यह भी पढ़े -जीव जागरण धर्म यात्रा निकालकर शाकाहार एवं नशामुक्त रहने का किया प्रचार

जानकारी प्राप्त हुई है कि मामले में वन विभाग की टीम द्वारा दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिनमें बबुआ पिता चुनुवा कोरी उम्र ५७ वर्ष व भूरा उर्फ भोई पिता भानु कोरी उम्र ४९ वर्ष दोनों निवासी ग्राम भमका पन्ना शामिल हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज नितिन राजौरिया ने बताया कि आरोपियों को सूचना मिलने पर सिरस्वाहा ग्राम से गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़े -नगर परिषद व राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण पर की गई कार्यवाही

Tags:    

Similar News