04 अक्टूबर को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का होगा अंतिम प्रकाशन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 09:11 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दल के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस अवसर पर 2 अगस्त को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन, सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के वाचन, शनिवार एवं रविवार के अवकाश में मतदान केंद्रों में लगने वाले विशेष शिविरए 31 अगस्त तक नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया, दावा आपत्ति के निराकरण सहित निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त कर प्रश्नों का समाधान भी किया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार और जारी निर्देश के अनुक्रम में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे।

किसी भी नियम के उल्लंघन अथवा निर्देश का पालन न होने की स्थिति में तत्काल अवगत कराने की अपेक्षा भी की। मतदान केंद्र भवन में परिवर्तन, दूरी अधिक होने के कारण बनाए गए नए मतदान केंद्र और भवन का नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों की जानकारी से भी अवगत करवाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 04 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस सूची के आधार पर ही विधानसभा निर्वाचन संपन्न करवाए जाएंगे। उपस्थिजनों से बीएलए के सहयोग से अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को विशेषकर युवा मतदाता व महिलाओं का मतदाता सूची में नाम जुडवाने और लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भ्रमण के माध्यम से निर्वाचन गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार अब वर्ष में चार बार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। बैठक में एसडीएम अशोक अवस्थी, निर्वाचन पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह परमार सहित सभी राजनैतिक दल के अध्यक्ष और प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News