पन्ना: जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण को रोकने पर मारपीट

  • पन्ना जिले की गुनौर थाना क्षेत्र ग्राम हिनौती में जमीन में अवैध रूप से कब्जा
  • जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण को रोकने पर मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-18 10:49 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की गुनौर थाना क्षेत्र ग्राम हिनौती में जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करने रोकने पहुंचे स्वत्व भूमि स्वामी के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी नत्थू सिंह राजपूत पिता झाम सिंह राजपूत उम्र ४० वर्ष निवासी ग्राम हिनौती थाना गुनौर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उसने वर्ष २०१९ में रीवा निवासी नरोत्तम मिश्रा से छ: एकड़ जमीन किसान टोला के पास खरीदी थी जिस पर मनोज पिता करन्जू चौधरी कब्जा किए हुए था जिसका सीमाकंन कराया गया और राजस्व विभाग द्वारा धारा २५० के तहत कब्जा का आदेश प्राप्त होने पर मौके पर कब्जा दिलाया गया। जिसके बाद भी मनोज कब्जा नहीं छोड़ रहा था और अंश भाग पर कब्जा करके निर्माण कार्य करा रहा था। जिसे वह बालकराम साहू और राम प्रताप पटेल के साथ मना करने के लिए गया तो मनोज के पिता करन्जू ने आँखो में कुछ डाला दिया और पिता-पुत्र गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। जिससे चोटें आर्इं साथ ही बालकराम और रामप्रताप साहू के साथ भी मारपीट की गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 

यह भी पढ़े -शासकीय रिकार्ड को सुरक्षित करने बनाये गए मार्डन रिकार्ड रूम से सामग्री गायब

Tags:    

Similar News