अण्डे के विवाद को लेकर मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-04 08:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले शाहनगर के ग्राम खम्हरिया में अण्डा खराब होने पर लौटाने गए व्यक्ति के साथ दुकानदार द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी भरत पटेल पिता रम्मू पटेल निवासी ग्राम खम्हरिया की रिपोर्ट पर आरोपी नंदू लहगेरे के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४,३२३,५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी ने बताया कि दिनांक ०१ अगस्त २०२३ को उसने दुकानदार नंदू लहगेरे की दुकान से ०६ अण्डे मंगाये थे जिनमें से ०५ अण्डे खराब होने पर वापिस करने के लिए उसने अपने रिश्ते चाचा जीतेन्द्र लोधी को वापिस करने के लिए भेजा जिसके द्वारा अण्डे वापिस नही लिए गए इसके बाद वह स्वयं रात में लगभग ०८-०९ बजे अण्डे वापिस करने के लिए नंदू की दुकान पहँुचा तथा खराब अण्डे वापिस करने के लिए कहा तो आरोपी नंदू गाली देने लगा मना करने पर उसने लोहा की बांट उठाकर मार जो दाहिने सिर की तरफ लगा और खून निकलने लगा तभी वहां उसे चाचा जीतेन्द्र लोधी एवं चचरे भाई अजय लोधी ने बीच-बचाव कर बचाया। इसके बाद आरोपी द्वारा कहा गया कि अण्डा वापिस करने आया तो जान से खत्म कर देगे। फरियादी द्वारा घटना की सूचना बोरी चोैकी में दी गई घटना पर पुलिस द्वारा प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।न

Tags:    

Similar News