मोटर साइकिल की ठोकर से किसान गंभीर रूप से घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की गुनौर थाना ग्राम गुन्दौरा में मोटर साइकिल चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ५० वर्षीय किसाना करन सिंह राजपूत पिता रामसिंह राजपूत को ठोकर मार दी जिससे उनके सिर के सामने दोनो घुटनों में एवं सिर के पीछे गंभीर रूप से चोटे आई है घटना के दौरान मोटर साइकिल में सवार दो महिलायें तथा दो बच्चे भी मोटर साइकिल से गिरकर घायल हो गए। मोटर साइकिल की ठोकर से गंभीर रूप से घायल करन सिंह राजपूत को अचेता अवस्था में गुनौर अस्पताल ले जाये गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए पन्ना चिकित्सालय के लिए चिकित्सक द्वारा रेफर किया गया। पन्ना अस्पताल से ही घायल करन सिंह को रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर दिनांक १५ जुलाई २०२३ को शाम को करीब ०५ बजे जब करन सिंह राजपूत अपने घर से बसौर हार स्थित खेत की ओर जा रहे थे उसी समय गांव स्थित किराने के डिब्बे के समीप मोटर साइकिल चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार मोटर साइकिल चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। घटना पर गुनौर थाने में आरोपी चालक राजपाल पटेल पिता रामआसरे पटेल निवासी नोैराही के विरूद्ध मामला दर्ज कर प्रकरण में जांच कार्यवाही की जा रही है।