आकाशीय बिजली गिरने से घर के इलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रानिक सामान जले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 09:45 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला मुख्यालय से लगभग २५ किमी दूर बृजपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बडगडी में गांव के स्थानीय निवासी के घर के पीछे आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। दिनांक २४ जून की रात्रि को लगभग ११ बजे घर के पीछे ३-४ किमी दूर यूकेलिप्टस के पेड़ में आकाशीय बिजली गिरी जिससे पेड़ पूरी तरह से झुलस गया और घर की दीवाल में क्रेक हो जाने के साथ ही घर में लगी विद्युत की फिटिंग इलेक्ट्रिक का सामान टीव्ही, पंखा, फ्रिज कूलर आदि जलकर खराब हो गए। जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय घर के अंदर विशाल सिकदर एवं उसकी पत्नी संगीता सिकदर घर के अंदर मौजूद थे जो कि बिजली के गिरने से उसके छीटों से मामूली रूप से झुलस गए। घटना के बाद विशाल सिकदर एवं उसकी पत्नी संगीता को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। संगीता सिकदर ने बताया कि बिजली के गिरने की वजह से उसे कान में ठीक से सुनाई नहीं देता है। आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी घर के लोगों द्वारा हल्का पटवारी को दी गई जिसके द्वारा घटना के संबध में जानकारी ली गई तथा आकाशीय बिजली से के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। 

Tags:    

Similar News