अवैध रूप से बुलेरो से ले जाई जा रही आठ पेटी शराब जप्त, चार के विरूद्ध मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं परिवहन पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है पुलिस द्वारा लगातार जहां इसको लेकर कार्यवाहियां की जा रही है इसके बावजूद शराब का अवैध रूप से फलफूल रहा कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। धरमपुर थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब के परिवहन को लेकर एक बडी कार्यवाही करते हुए बुलेरो गाडी में अवैध रूप से ले जायी जा रही गोवा कम्पनी की व्हिस्की ०८ पेटी कुल शराब की मात्रा ७२ लीटर की जप्त की गई है। कार्यवाही को लेकर पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि धरमपुर थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मावई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बुलेरो गाडी में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर आ रही है जो कि राजापुर, नंदनपुर तरफ से छटवांमील होते हुए शहपुरा के रास्ते से टिकुरिहा की ओर लेकर आरोपी पहँुच रहे है। थाना प्रभारी द्वारा इस संबध में वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा कार्यवाही के लिए एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये गए स्थान वाहन चैकिंग लगाई गई।
चेैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल आते दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे पुलिस चैकिंग को देखकर मोटर साइकिल में बैठा एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग गया। पुलिस टीम मोटर साइकिल के चालक को पकडने में सफल रही। वही इसके दौरान पीछे आ रही बुलेरो में सवार दो व्यक्ति भी पुलिस टीम को देखकर बुलेरो को रास्ते में खडाकर भागने में सफल हो गए। पकड में आए मोटर साइकिल चालक द्वारा पुलिस को बताया कि जो बुलेरो गाडी पीछे है उसकी रैकी करने के लिए मोटर साइकिल से वह तथा उसका साथी आगे चल रहे थे। पँूछताछ में मोटर साइकिल चालक ने बुलेरो गाडी में सवार दोनों संदिग्धों केे संबध में जानकारी प्राप्त की गई जिसके बाद पुलिस द्वारा बुलेरो गाडी को चेक किया गया तो उसमें गोवा कम्पनी की व्हिस्की शराब कुल ०८ पेटी मात्रा ७२ लीटर कीमत लगभग ४४ हजार रूपए रखे पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही साथ शराब के अवैध परिवहन के मामले को लेकर बुलेरो वाहन और मोटर साइकिल की भी जप्ती पुलिस द्वारा की गई। पुलिस द्वारा चार आरोपियों रमाशंकर यादव पिता रामचरण यादव उम्र 28 वर्ष निवासी माखनपुर थाना धरमपुर, साकिम खान पिता अल्ताफ निवासी छानिन, मुवीन खान पिता अल्ताफ खान निवासी छानिन तथा एक अन्य साथी अज्ञात बुलेरो चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों से एक आरोपी जो कि मोटर साइकिल चला रहा था उसे मामले में गिरफ्तार किया गया है तथा तीन आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।
कार्यवाही में यह रहे शामिल
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक एम.एम. सोलंकी, प्रधान आरक्षक रवि कुमार मिश्रा, मिलन कौंदर, आरक्षक भूरी सिंह, नीरज प्रजापति, प्रेमनारायण, रोहित शिवहर, अखिल शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा है।