पन्ना: मांगे पूरी नहीं होने पर झाड़ू रख धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी, प्रभारी सीएमओ ने कहा- बजट के अभाव में नही हो पाता वेतन का भुगतान

  • मांगे पूरी नहीं होने पर झाड़ू रख धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी
  • प्रभारी सीएमओ ने कहा बजट के अभाव में नही हो पाता वेतन का भुगतान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-07 04:35 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। गत दिवस नगर परिषद पवई के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों ने दो महीने से वेतनमान नहीं मिलने से तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार प्रीति पंथी को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने नगर परिषद प्रशासन को उनकी मांगे पूरी करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। मांगें पूरी नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को झाड़ू और तसला को छोड़ कर धरने पर बैठ गए हैं। जब इस मामले में नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बजट का अभाव बताया। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा समय पर वेतन देने की बात तो कही जाती है पर बजट जारी नहीं किया जाता साथ ही नगर परिषद के द्वारा विभिन्न प्रकार के करों की वसूली भी समय पर नहीं हो पाती जिसकी वजह से वेतन का भुगतान समय पर नहीं हो पता लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश में बजट का अभाव नहीं है जैसी बात कह रहे हैं फिर क्यों वेतनमान का भुगतान समय पर नहीं हो रहा। यही हाल अतिथि शिक्षकों का है उन्हें भी पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिली। अगर सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन खत्म नहीं होता तो नगर में चारों ओर गंदगी व्याप्त हो जाएगी। जिसका खामियाजा नगर की आम जनता को भुगतना पड़ेगा। शासन-प्रशासन को इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देना होगा। 

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में सीएम राइज के छात्र-छात्राओं ने अर्जित की सफलता

Tags:    

Similar News