अज्ञात द्वारा आधा दर्जन किसानों की रोपा धान में डाली गई सूखने की दवा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की उपतहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दमचुआ के बडेरा हार में आधा दर्जन किसानों द्वारा रोपा धान की खेती के लिए तैयार किए गए रोपा को अज्ञात द्वारा रोपा में सूखने की दवा डालकर सूखा दिए जाने का आरोप लगा है। किसान बाबूलाल पिता देवेन्द्र सरकार, पवित्र मांझी, फिरोद मजूमदार, रंजीत सरकार, आशु मजूमदार आलोक नाथ आदि द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा रोपा धान खेती के लिए बीज खरीदकर रोपा के लिए जामा डाला गया था जिसे अज्ञात द्वारा सूखने की दवा डालकर सुखा दिया गया है। अज्ञात असामाजिक तत्व द्वारा धान सुखा दिये जाने के चलते अब उनके पास रोपने के लिए जामा नहीं है। मंहगा बीज खरीदकर रोपा के लिए जामा लगाया गया था अब वह खेती कैसे कर पाएगें। किसानों का कहना है कि इसकी जानकारी हमारे द्वारा तहसीलदार को दी गई तो उनका कहना है इसकी शिकायत थाने में करो हम सब परेशान है। किसानों ने बताया कि चारा आदि सुखाने के लिए जो सफाचट्ट की दवा डाली जाती है उसकी दवा को अज्ञात द्वारा उनकी रोपा जामा में डालकर सुखा दिया गया है। उन्हें काफी नुकसान हुआ है कहीं से कोई मदद नही मिल रही हैं। किसानों का कहना है कि बारिश की स्थिति खराब है और इस बीच उनके रोपे को दवा डालकर अज्ञात द्वारा सुखा दिया गया है अब वह खेती कैसे करेगें।