रक्तदान कर आदिवासी प्रसूता की बचाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-05 05:10 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती रुकमणी आदिवासी पति भरत आदिवासी निवासी ग्राम रैयासांटा टपरियन को हाई रिस्क डिलीवरी की वजह से दो यूनिट ब्लड की अति आवश्यकता थी। एक यूनिट ब्लड तो किसी तरह मिल गया लेकिन एक यूनिट के लिए काफी प्रयास के बाद भी व्यवस्था नहीं हुई। संकट की इस घड़ी में महिला का पति काफी परेशान था जैसे ही यह जानकारी राजाराम लोधी को पता चली उनके द्वारा तत्काल रक्तदाता की तलाश प्रारंभ की गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया गया। जैसे ही यह संदेश लक्ष्य अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल निवासी बड़ा बाजार जैन मंदिर के पीछे को प्राप्त हुआ वह तत्काल सहायता के लिए तैयार हो गए और जिला चिकित्सालय पन्ना के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया जिससे महिला की जान बच सकी। 

Tags:    

Similar News