अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतु जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति पन्ना संतोष सिंह यादव ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक पत्र लिखते हुए अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय के भुगतान संबधी कार्यवाही हेतु कहा गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों द्वारा सत्र २०२३-२४ में अध्यापन का कार्य किया गया था परंतु अतिथि शिक्षकों को आज दिनांक ०४ माह दिसम्बर २०२२ से मार्च २०२३ का वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। इस आशय की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रहीं हैं। मानदेय प्राप्त न होने पर अतिथि शिक्षकों द्वारा रोष प्रकट किया जा रहा है।
उनके द्वारा कहा गया कि पन्ना जिला अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय की कार्यवाही समय पर पूर्ण करवाई जाये यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो इस संबध में उन्हेें अवगत कराया जाये। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह यादव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना व जिला परियोजना समन्वयक पन्ना को भी पत्र लिखते हुए कहा कि पन्ना जिले में रिक्त अतिथि शिक्षकों एवं अतिथि विज्ञान सहायकों के रिक्त पदों की जानकारी लोगों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाती है। ऐसी स्थिति में बेरोजगार युवक-युवतियां इन रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करने हेतु यहां-वहां घूम रहे हैं। उन्होंने दोनों अधिकारियों को पत्र के माध्यम से लेख किया है कि रिक्त पदों की जानकारी समाचार पत्रों व मीडिया में प्रकाशित करवायें इसके साथ ही उसकी एक प्रति जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय के सूचना पटल पर एवं प्रति उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराया जाये।