जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राइज विद्यालय किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-15 10:45 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा द्वारा शिक्षण व्यवस्था एवं विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओ के सुधार के उद्देश्य से विद्यालयो का नियमित रूप से अकास्मिक निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होनें आज पन्ना नगर स्थित सीएम राइज मॉडल स्कूल का औचिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पहँुचे जिला शिक्षा अधिकारी ने पाया कि विद्यालय की कक्षा ६ से १२ तक की कक्षाओ में कुल दर्ज ७३९ छात्रो में से ५९३ छात्र उपस्थित है। विद्यालय में पदस्थ २५ शिक्षको में से ०२ शिक्षक अवकाश में होने एवं ०२ शिक्षको के प्रशिक्षण में जाने की जानकारी प्राप्त हुई। कक्षा ९वें विद्यार्थियो बेस लाइन टेस्ट दिया जाना पाया गया डीईओ ने इस पर टेस्ट के आधार पर कार्य योजन बनाकर ब्रिज कोर्स संचालित करने के निर्देश दिए गए।

सभी कक्षाओ में अंग्रेजी माध्यम की पाठय पुस्तके प्राप्त नही होने की जानकारी पर उनके मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के लिए पहँुचे शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के भवन निर्माण का जायजा लिया तथा निर्माण एजेन्सी के इंजीनियंर से चर्चा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय के प्राचार्य द्वारा शैक्षणिक तथा विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की नियमित रूप से निगरानी और समीक्षा की जा रही है। विद्यालय का पुस्तकालय क्रियाशील पाया गया संस्था प्राचार्य ने बताया कि दिनांक १७ जुलाई को आयोजित होने वाले स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम तैयारी पूर्ण कर ली है।  

Tags:    

Similar News