पन्ना: श्रीराम जानकी मंदिर में मुसद्दी की नियुक्ति की मांग

  • शहर के प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी की व्यवस्थायओं के संबध में
  • श्रीराम जानकी मंदिर में मुसद्दी की नियुक्ति की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी की व्यवस्थायओं के संबध में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रृद्धालु सुशील खरे ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मंदिर के मुसद्दी के आकस्मिक निधन हो जाने के बाद रिक्त पद पर नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक माह से अधिक समय हो गया है जिसकी वजह से मंदिर का कार्य प्रभावित हो रहा है। श्री खरे ने यह भी कहा कि जो यहां की समिति है वह भी पूरी तरह से निष्क्रिय है जो पुर्नगठित किये जाने की आवश्यकता है उसमें शहर के सक्रिय लोगों को बनाया जाये ताकि सुचारू रूप से कार्य चल सके। अधिवक्ता श्री खरे ने मंदिर में रिक्त पुजारियों के पद पर भी नियुक्ति किये जाने की मांग की है। श्रीराम जानकी मंदिर हमारे शहर ही नहीं अपितु पूरे जिले के श्रृद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है लेकिन वहां पर धर्माथ शाखा द्वारा जरूरी सुविधाओं की पूर्ति न किये जाने के कारण यहां पर पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं ाके असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। 

यह भी पढ़े -एक पेड़ माँ के नाम अभियान, छत्रसाल महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

Tags:    

Similar News