युवक की देवेन्द्रनगर बस स्टेैण्ड की पट्टी में मिला शव
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। शुक्रवार दिनांक १४ जुलाई को सुबह ५ बजे देवेन्द्रनगर कस्बा बस स्टैण्ड में एक युवक के मृत पडे होने की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गई। घटना के संबध में जानकारी मिलने पर थाने की पुलिस जांच कार्यवाही के लिए बस स्टैण्ड पहँुच गई जहां पर मृतक बस स्टैण्ड की पट्टी में पडा हुआ था। घटना संबधी जानकारी पुलिस कर्मियो द्वारा थाना प्रभारी को दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी भी घटना स्थल पहँुच गए और मृतक केे संबध में जानकारी जुटानी शुरू की गई। पँूछताछ के बाद मृतक युवक की पहचान धनेश रजक पिता रजन उम्र ३२ निवासी बदौरा थाना देवेन्द्रनगर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा घटना के संबध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया तथा मौत का मामला संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा मृतक के शव को देवेन्द्रनगर अस्पताल ले जाकर चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया गया है।
देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी द्वारा इस संबध में बताया गया कि मृतक के शरीर में चोट जैसे कोई निशान नहीं पाए गए है पोस्टमार्टम करवाते हुए मृतक का बिसरा जांच के लिए जप्त किया गया है। डॉक्टर से पीएम रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है। युवक की संदिग्ध मामले को लेकर परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई है। परिजनों द्वारा स्थानीय मीडिया कर्मियों को बातचीत में बताया कि उसके एक महिला के साथ संबध थे जिसके पास उसका आना-जाना था। इसको लेकर हम लोग थाने में आवेदन देने के लिए कई बार पहँुचे लेकिन उनके आवेदन को लेकर पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही नही की गई थी। परिजनो द्वारा घटनाक्रम पर संबधित महिला पर संदेह जताते हुए पूरे घटना की जांच की मांग की गई है। परिजनों के आरोपों को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि चार दिन पहले ही उन्होने थाने में जिम्मेदारी संभाली है। पूर्व में परिजनों द्वारा आवेदन के लिए थाने पहँुचने और उनके आवेदन नही लिये जाने जो बात कही जा रही है उसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं।