सिविल लाइन चौकी पुलिस ने जप्त की चोरी गई मोटरसाइकिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-08 06:45 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नवागत पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र में चोरी के मामलों का शीघ्रता से खुलासा करने एवं आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें कोतवाली पन्ना की सिविल लाईन चौकी पुलिस द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। चौकी प्रभारी सिविल लाईन थाना कोतवाली पन्ना उपनिरीक्षक रवि सिंह जादौन को दिनांक ०६ अगस्त २०२३ को मुखबिर से मोटर सायकिल चोरी करने वाले व्यक्ति एवं चोरी गई मोटर सायकिल के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उक्त सूचना की तस्दीक पर आरोपी के कब्जे से पूर्व में चोरी की गई मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमएफ-५४०९ को जप्त किया गया एवं आरोपी द्वारा पूर्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में एक और मोटर सायकिल क्रमांक एमपी-३५-एमडी-4144 को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी चोर के कब्जे से उसके बताये अनुसार चोरी गई मोटर साइकिल को उसके घर से जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रामलखन सिंह, जागेन्द्र शर्मा, रामपाल बागरी, सुरेन्द्र, अंजनी तिवारी, आरक्षक जीतेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News